पुलवामा हमला : अमिताभ बच्‍चन, शहीद जवान की करेंगे आर्थिक मदद

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 01:10 AM IST

पुलवामा हमला : अमिताभ बच्‍चन, शहीद जवान की करेंगे आर्थिक मदद

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को ५-५ लाख की आर्थिक मदद करेंगे अमिताभ बच्‍चन। इस तरह अमिताभ बच्चन २ करोड़ की मदद करने जा रहे है।
Feb 16, 2019, 3:31 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Amitabh Bachchan
  Amitabh Bachchan

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए ४० जवानों के परिवारों की मदद करने का फैसला किया है। अमिताभ बच्चन ने इस घटना के प्रति अपना दुख जाहिर करते हुए  इस हमले में शहीद हुए हर जवान के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है।

जानकारों की माने तो इस घटना से दुखी अमिताभ बच्‍चन ने अपने कई कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिए हैं।  इस घटना के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिक कर इसकी निंदा की साथ ही सरकार से बदला लेने की भी अपील की। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई शहादत को नमन कर रहा है। सरकार अपने स्‍तर से आतंक के खिलाफ कदम उठाने की योजना बना रही हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब अमिताभ लोगों की मदद करने के लिए आगे आए है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के ८५० से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने के लिए हाथ बढाया था। इसके लिए उन्‍होंने ५.५ करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसकी जानकारी अभिनेता ने अपने ब्लॉग के जरिए साझा की थी।

...

Featured Videos!