अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 05:25 PM IST


अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीबुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर ने अमिताभ की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी।
Jun 11, 2019, 11:00 am ISTEntertainmentAazad Staff
Amitabh Bachchan
  Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है। हैकरों ने अमिताभ बच्चन के अकाउंट को हैक कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी है। अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने लिखा- ये पूरी दूनिया के लिए एक जरूरी संदेश है। हम टर्किश फुटबॉलर के प्रति आईसलैंड रिपब्लिक के रवैया की निंदा करते हैं। हम प्यार से बात करते हैं, लेकिन हम बड़ी सी छड़ी रखते हैं।

हैकर ने आगे लिखा- हम बता दें कि एक बड़ा साइबर अटैक होने वाला है। इसके बाद उन्होंने अपना लोगो भी शेयर किया है। हैकर ने अमिताभ बच्चन की बायो को भी बदल दिया है। हैकर ने लिखा- एक्टर, खैर कुछ लोग अभी भी ऐसा कहते हैं। पाकिस्तान को प्यार।  

इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ मुंबई पुलिस और महाराष्ट्रा साइबर ने खुलासा किया है कि अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैक करने वाले लोग टर्किश हैकर ग्रुप आयलदिज टीम के थे। मुंबई पुलिस के पीआरओ के अनुसार उन्होंने इस पूरे मामले से मुंबई पुलिस की साइबर सेल को अवगत करा दिया है। साइबर सेल के मुताबिक यह काम प्रो-पाकिस्तान टर्किश हैकर ग्रुप  अयिल्दिज टिम' (Ayyildiz Tim) का है।

हालांकि अब उनका अकाउंट रिकवर कर लिया है। हैकरों द्वारा किए गए सभी ट्वीट भी उनके अकाउंट से हटा दिए गए हैं। मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

...

Featured Videos!