Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:55 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन एक विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। यह विज्ञापन एवेरेस्ट मसाले से जुड़ा हुआ है। इस विज्ञापन में अमिताभ एक वकील की पोशाक में नजर आए है। जिसे लेकर अमिताभ बच्चन को दिल्ली बार काउंसिल ने बुधवार को नोटिस जारी किया। अमिताभ के इस पोषाक पर दिल्ली बार कौंसिल ने आपत्ती जताई है। बता दें कि इस नोटिस की प्राप्ति के दस दिन के भीतर शपथ पत्र देना होगा।
इस तरह के विज्ञापन पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली बार काउंसिल ने कहा कि इस तरह के विज्ञापन के लिए पहले बार कॉउंसिल से इजाजत ली जाती है। बिना इजाजत लिए कैसे विज्ञापन दिखाया जा रहा है! 26 अक्टूबर को हुई बार कॉउंसिल ऑफ़ दिल्ली की बैठक में इस विज्ञापन के मुद्दे पर जिक्र हुआ था, लिहाजा इस विज्ञापन को तुरंत रोका जाए।
बीसीडी के चेयरमैन के सी मित्तल ने बताया कि अधिवक्ता निकाय ने चेतावनी पत्र जारी किया है और अभिनेता, एवरेस्ट मसाला, यूट्यूब और मीडिया से कहा है कि भविष्य में किसी विज्ञापन में वकीलों की पोशाक का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि एवरेस्ट मसाले के इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन वकिल की पोशाकम में दिखते हैं। इस विज्ञापन में दो जूनियर आर्टिस्ट आता है और उन्हें पाव भाजी खाने को देता है। अमिताभ बच्चन खाने की तारीफ करते हैं और मसाले के ब्रांड का प्रचार करते हैं।
...