अब एक साथ नहीं नजर आएंगे कल्‍याण ज्‍वैलर्स के विज्ञापन में अमिताभ बच्‍चन और उनकी बेटी श्‍वेता नंदा

Wednesday, Feb 05, 2025 | Last Update : 07:23 PM IST

अब एक साथ नहीं नजर आएंगे कल्‍याण ज्‍वैलर्स के विज्ञापन में अमिताभ बच्‍चन और उनकी बेटी श्‍वेता नंदा

इस विज्ञापन में अमिताभ के साथ उनकी बेटी श्‍वेता नंदा नजर आई थीं।
Jul 24, 2018, 1:53 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Amitabh Bachchan And Sweta Bachchan
  Amitabh Bachchan And Sweta Bachchan

कल्‍याण ज्‍वैलर्स  के विज्ञापन के जरिए पहली बार अमिताभ और उनकी बेटी द्वारा दर्शाया गया विज्ञापन विवादों में आने के बाद आखिरकार हटा दिया गया है। इस विज्ञापन के जरिए लाखों बैंक कर्मचारियों की भावना को आहत करने का आरोप लगाया था। जिसके कारण ये विज्ञापन काफी समय से विवादों में चल रहा था।

बैंक अधिकारी का इस विज्ञापन को लेकर ये मनाना है कि  इससे लोगों में बैंक प्रणाली के प्रती अविश्‍वास की भावना पैदा होगी। इस कारण ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्‍फेडरेशन ने विज्ञापनदाता आभूषण कंपनी कल्‍याण ज्‍वैलर्स के खिलाफ मुकदमे की चेतावनी दी थी।

बहरहाल कल्‍याण ज्‍वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्‍याणारमन ने इस विज्ञापन को हटा दिया है। कल्‍याणारमन ने आगे कहा, 'हम समझते हैं कि विज्ञापन से हमारे सम्मानित बैंकिंग समुदाय के सदस्यों सहित कुछ लोगों की भावना आहत हुई हैं। इस तरह के भावना आहत करने वाले विज्ञापन अनपेक्षित हैं।

...

Featured Videos!