Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 12:28 PM IST
डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर विनता नंदा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख आलोकनाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया है। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने आलोकनाथ का नाम सीधे तौर पर लेने की जगह 'संस्कारी' शब्द का इस्तेमाल किया है। पोस्ट में जिस मामले का जिक्र किया है वो 20 साल पुराना है। 1990 में टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘तार’ जो काफी हिट शो था उसकी प्रोड्यूसर विनता नंदा ही थीं। इस शो में आलोकनाथ दीपक सेठ की मुख्य भूमिका में थे। विनता ने अपनी पोस्ट में बताया कि आलोकनाथ उन्हें घर छोड़ने गए और फिर उन्हीं के घर में उनको शराब पिलाकर बलात्कार किया।
विनता ने अपने पोस्ट पर लिखा -
मैं उस वक्त नंबर-1 शो 'तारा' की प्रोड्यूसर थी। वो सीरियल की एक एक्ट्रेस के पीछे पड़ा था, लेकिन उसे इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं था। वो शराबी था और बुरा इंसान भी था, लेकिन टीवी का बड़ा सितारा होने के नाते उसकी ये हरकतें माफ थीं। उस एक्ट्रेस ने हमसे शिकायत की, तो हमने सोचा कि हम उसे निकाल देंगे। मुझे याद है कि उस दिन हमें आखिरी शॉट लेना था। हम उसे निकालने वाले थे और इसे शूट के बाद उसे ये बताने वाले थे, लेकिन उसे इस बारे में पता चल गया। उस दिन वो शराब पीकर टेक देने आया। जैसे ही कैमरा रोल हुआ, उसने एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने उसे थप्पड़ मारा। हमने उसे तुरंत सेट से जाने को कहा और इस तरह वो शो से निकल गया। विनता आगे लिखती हैं .....
उसने मुझे अपने घर पार्टी में बुलाया। हम ग्रुप के साथ पार्टी करते थे, इसलिए ये कुछ अलग नहीं था। पार्टी में मैंने जो पीया, उसमें कुछ मिलाया गया था। रात 2 बजे मुझे अजीब सा महसूस हुआ और मैं वहां से निकल गई। किसी ने मुझे घर तक छोड़ने की बात नहीं कही। मैं पैदल ही घर के लिए निकल पड़ी। रास्ते में मुझे वो मिला। वो अपनी कार में था और उसने मुझसे कार में बैठने को कहा। उसने कहा कि वो मुझे घर छोड़ देगा। मैंने उस पर भरोसा किया और कार में बैठ गई। इसके बाद मुझे ठीक से याद नहीं है। मुझे याद है कि उसने मेरे मुंह में जबरन शराब डाली और जब मुझे होश आया तो मुझे बहुत दर्द हो रहा था। मेरा मेरे ही घर में रेप किया गया था।
मैंने अपने दोस्तों को इस बारे में बताया तो उन्होंने मुझे ये सब भुलाकर आगे बढ़ी की सलाह दी। लगभग 20 साल बाद मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैंने ये कहानी इसलिए शेयर की क्योंकि मैं नहीं चाहती कि किसी लड़की को अपनी सच्चाई शेयर करने से डर लगे।
विनता नंद के इस पोस्ट के बाद ट्वीटर पर उनके समर्थकों का सेलाम आ गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा और मिनी माथुर ने विनता नंदा के समर्थन में ट्वीट किए हैं। मिना माथुर ने तो लिखा है कि 'संस्कारी माय चप्पल...' बरहाल इस ट्वीट से इन एक्ट्रेसस के गुस्से को समझा जा सकता है।
...