Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:30 PM IST
फिल्म निर्मात करन जोहर की अगली फिल्म में रणबीर कपूर, अालिया भट्ट के साथ पहली बार नजर आएंगे महानायक अमिताभ बच्चन। यह पहली बार है जब ये तीनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। करण की अगली फिल्म का नाम 'ब्रह्मास्त्र' है जो २०१९ में रिलीज होगी।
करण जौहर ने हाल ही में ट्वीट करते हुए इस फिल्म की जानकारी दी है। वैसे तो करण की फिल्मों का बजट हमेशा से ज्यादा ही रहा है, लेकिन इस फिल्म के लिए करण की अबतक सभी फिल्मों से ज्यादा का बजट है। करण इस फिल्म के लए १०० करोड़ लगा रहे है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे।
...