Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:16 AM IST
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर ‘फोर्ब्स’ की लिस्ट (Forbes List) में छाए हुए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय इस बार चौथे नंबर पर हैं। ‘फोर्ब्स’ ने जून २०१८ से जून २०१९ के बीच अभिनेताओं की कमाई के डेटा के आधार पर इस लिस्ट को तैयार किया है। इस दौरान अक्षय कुमार की कुल कमाई ६९ मिलियन डॉलर यानी करीब ४८६ करोड़ रुपये रही।
फोर्ब्स’ की इस कैटेगरी में जगह पाने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं। हालांकि पिछले साल इस लिस्ट में सलमान खान का नाम शामिल था। लेकिन इस साल बॉलीवुड से एकलौते अक्षय ही इस लिस्ट में शामिल हैं।इससे पहले जारी हुई इस लिस्ट में अक्षय ३३ वें नंबर पर थे।
अक्षय कुमार ने ब्रैडली कूपर और विल स्मिथ जैसे हॉलीवुड सुपरस्टार्स को पछाड़ा है। इस लिस्ट में हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन पहले स्थान पर है। उनकी कुल कमाई ८९.४ मिलियन डॉलर यानी करीब६३९ करोड़ रुपये रही।
दूसरे स्थान पर क्रिस हेम्सवर्थ है जिनकी कुल कमाई ७.६४ करोड़ डॉलर है। वहीं तीसरे पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर है। जबकि पांचवे स्थान पर एक्टर जैकी चैन (Jackie Chan) है उनकी कुल कमाई ५८ मिलियन डॉलर है।
...