Akshay kumar may be seen next OMG sequal

Friday, Mar 14, 2025 | Last Update : 11:52 PM IST

जल्दी बनने जा रहा है OMG का सीक्वल, क्या इस बार भी अक्षय कुमार कृष्ण अवतार में नजर आएंगे? 

सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड जल्द ही आने को तैयार है। इस बात की जानकारी हमें परेश रावल ने दी।
Sep 13, 2017, 7:40 pm ISTEntertainmentAazad Staff
OMG Sequel
  OMG Sequel

आजकल अक्षय कुमार सबके दिलों पर छाए हुए हैं। उनकी इस पॉपुलैरिटी की खास वजह है इनकी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की कामयाबी। यह सच है कि अक्षय कुमार की फिल्म का जादू अभी तक लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। इस बात का अंदाजा हम इस तरह भी लगा सकते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर लगभग 133 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।

यदि आप भी अक्षय की दीवाने है तो हम आपकी खुशी दुगनी कर देते हैं। सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड जल्द ही आने को तैयार है। इस बात की जानकारी हमें परेश रावल ने दी। उन्होंने कहा, कि बहुत जल्द दर्शक ओह माय गॉड के सिक्वल से रूबरू होंगे। डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल का कहना है कि अभी तक स्क्रिप्ट फाइनल नहीं की गई है।

...

Featured Videos!