Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:17 PM IST
बिग बॉस' सीजन सात के कंटेस्टेंट और अभिनेता एजाज़ खान को मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बेकसूर होटल से गिरफ्तार किया है। एजाज़ को सोमवार रात को बेकसूर के एक होटल से नशीले पदार्थ रखने के सिलसिले में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में मुंबई पुलिस एजाज खान से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के दौरान एजाज के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही उनके पास से कुल जब्ती 2.2 लाख की हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने एजाज खान के पास से 8 प्रतिबंधित एक्सटेसी टेबलेट बरामद की है, जिनका कुल वजन 2.3 ग्राम है।
बता दें कि एजाज़ खान कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं और साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है। एजाज खान को खास पहचान बिग बॉस से मिली थी और उसके बाद वो सभी के हीरो बन गए थे। बिग बॉस के घर में भी एजाज सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट थे। एजाज खान बिग बॉस 7 से सुर्खियों में आए थे, जिसे सलमान खान ने ही होस्ट किया था।
...