Thursday, Mar 13, 2025 | Last Update : 09:10 PM IST
ऐश्वर्या राय ब्राइड्स टुडे मैगजीन की कवर गर्ल बन गई है। इस मैगजीन के लिए ऐश्वर्या राय ने पेरिस में फोटों शूट कराया है। उन्होंने अपनी पेरिस डायरीज से कई तस्वीरें भी इंडस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इस कवर पेज के लिए ऐश्वर्या ने लाइट मेकअप के साथ ब्राइट आउटफिट में नजर आ रहीं है।
बता दें कि ऐश्वर्या राय से पहले प्रियंका चोपड़ा भी ब्राइड्स टुडे की कवर पर नजर आ चुकी है।पाकिस्तानी स्टार्स महिरा खान और फवाद खान भी इस कवर पेश पर नजर आ चुके। ब्राइड्स टुडे के लिए माहिरा का ये ब्राइडल शूट काफी रॉयल नजर आया था।
...