Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 01:00 AM IST
पुलवामा हमले के १२ दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को ध्वस्त किया है। इस जवाबदेही को पूरा देश सराह रहा है। बॉलीवुड ने भी एयर स्ट्राइक की जम कर तारीफ की है। इस सिलसिले में अब ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है और पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत आने के लिए वीजा जारी न करने की अपील की है। एसोसिएशन ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि किसी भी पाकिस्तान आर्टिस्ट को वीजा ना मिले।
सिने वर्कर एसोसिएशन ने लेटर में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की जाती है कि वह किसी भी पाकिस्तान कलाकार को विजा न दें। इसके अलावा किसी भी भारतीय मूवी और कंटेंट को पाकिस्तान में रिलीज न किया जाए। इसके साथ ही इस लेटर में कहा गया है कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार इस मामले में कड़े कदम उठाए। इसके अलावा आतंकी संगठन को फंडिंग करने वाले पाक जैसे देश के खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाए।
उल्लेखनीय है कि बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के कई ठिकानों को भारतीय वायुसेना ने ध्वस्त कर दिया जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसी बौखलाहट में पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारतीय फिल्मों पर पाबंदी लगाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सिनेमा एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों के बहिष्कार का फैसला लिया है, कोई भी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाए।
...