Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:12 PM IST
180 करोड़ के लागत से बनी फिल्म पद्मावत के रिलीज को लेकर विवाद अब भी जारी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के रिलीज की तारिख भले ही तय कर दी हो लेकिन कई राज्यों में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है। राज्य की सरकार का मानना है कि फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार के साथ छेड़-छाड की गई है साथ ही उनके किरदार को गलत तरिके से उजागर किया गया है।
फिल्म.. 25 जनवरी को रिलीज हो रही है लेकिन फिल्म अभी भी 6 राज्यों में पूरी तरह से बैन है- राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार.. जाहिर है फिल्म को काफी नुकसान सहना पड़ेगा
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म पद्मावत को 25% तक नुकसान हो सकता है। बहरहाल इस फिल्म को लेकर एक बात तो साफ है कि फिल्म को घाटे का सामना करना ही पड़ेगा।
वहीं 25 जनवरी को अक्षय कुमार की फिल्म पैड मैन भी रिलीज हो रही है बॉक्स ऑफिस पर अक्षय का बढ़िया ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और फिल्म पद्मावत जो शूटिंग के समय से ही विवादों में रही है बहरहाल देखने वाली बात यह है कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा इनटरटेन करती है।
...