सोनम कपूर ने ट्विटर को कहा अलविदा

Wednesday, Feb 05, 2025 | Last Update : 08:26 PM IST


सोनम कपूर ने ट्विटर को कहा अलविदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है और इसकी घोषणा उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए दी है। सोनम कपूर ने अचानक सोशल मीडिया से दूरी क्यों बना ली है, यह तो पता नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि अक्सर कई मौकों पर सोनम को ट्रोल किया जाता रहा है।
Oct 6, 2018, 2:55 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Sonam Kapoor
  Sonam Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइल और सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।  अपने विवादित बयानों को लेकर कई बार सोनम सोशल मीडिया पर ट्रोल की जाती रहीं है, लेकिन अब तो सोनम ने अपने एक फैसले से फैंस को बुरी तरह चौंका दिया है। दरअसल, सोनम ने ये फैसला लिया है कि वो ट्विटर को अलविदा कह देंगी। सोनम ने खुद इस बात का ऐलान अपने अकाउंट के जरिए किया है। सोनम ने ट्विटर पर लिखा, "मैं कुछ वक्त तक ट्विटर से दूर जा रही हूं। यह बहुत ज्यादा नकारात्मक होता जा रहा है। सभी को शांति और प्यार.”

अब ट्विटर से सोनम कपूर ने यूं अचानक दूरी क्यों बनाई है, यह तो पता नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि अक्सर कई मौकों पर सोनम को ट्रोल किया जाता रहा है। बीते दिनों भी जब सोनम ने एक पोस्ट के ज़रिए मुंबई में बढ़े प्रदूषण की शिकायत की, तो उन्हें एक ट्रोलर ने ट्रोल कर दिया और कहा कि उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करना चाहिए।  बहरहाल सोनम के इस फैसले से उनके कुछ फैंस जरूर दुखी हुए है।

...

Featured Videos!