अभिनेत्री रीता भादुड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:39 AM IST

अभिनेत्री रीता भादुड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा

रीता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में निधन
Jul 17, 2018, 11:39 am ISTEntertainmentAazad Staff
Rita Bhaduri
  Rita Bhaduri

रीता भादुड़ी टीवी शो और फिल्मों का काफी जाना-माना चेहरा थीं। हालही में वो स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा रही थी। रीता के न‍िधन की जानकारी सीन‍ियर एक्टर श‍िशि‍र शर्मा ने सोशल मीड‍िया पर दी है।

रीता पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। उनकी किडनी में समस्या बताई जा रही थी। इस वजह से उन्हें हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। जानकारों की माने तो 10 द‍िनों से रीता भादुड़ी अस्पताल में एडमिट थीं। रीता भादुड़ी ने कई मशहूर टीवी शो 'सारा भाई वर्सेज सारा भाई', 'अमानत', 'एक नई पहचान' और 'बाइबल की कहानियां' में नजर आ चुकी है। उन्होने हिंदी जगत की कई फल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाई है। रीता भादुड़ी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे मुंबई में होगा ।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी उर्फ कवि कुमार आजाद का दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया था।

...

Featured Videos!