टेलीविजन ऐक्टर्स ने खूबसूरत जगहों पर लिया छुट्टियों का आनंद!

Friday, Mar 29, 2024 | Last Update : 04:23 AM IST


टेलीविजन ऐक्टर्स ने खूबसूरत जगहों पर लिया छुट्टियों का आनंद!

मैं हमेशा कहता हूँ कि मेरा प्रकृति के साथ खास लगाव है और इसलिये इस सफर के दौरान खिड़की से सूर्यास्त को देखने और भगवान शिव के भक्ति गीत सुनने से मुझे सबसे ज्यादा आराम और शांति मिली।
Jun 28, 2022, 4:28 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Shubhangi Atre aka Angoori Bhabi
  Shubhangi Atre aka Angoori Bhabi

एण्डटीवी के कलाकार सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव, ‘बाल शिव’), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा, ‘हप्पू की उलटन पलटन’), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’), पवन सिंह (ज़फर अली मिर्ज़ा, ‘और भई क्या चल रहा है?’) और आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा, ‘भाबीजी घर पर हैं’) इन दिनों खूबसूरत पहाड़ों, समुद्री तटों, रेगिस्तान जैसे जगहों पर छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं। इन कलाकारों ने बताया कि हाल में अपनी छुट्टियाँ उन्होंने कैसे बिताई हैं।

Siddharth Arora aka MahadevSiddharth Arora aka Mahadev

एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में महादेव की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से राजस्थान जाना चाहता था। इसलिये मैंने झीलों के शहर उदयपुर की यात्रा की और उसकी खूबसूरती देखकर दंग रह गया। उदयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों ने मुझे इतिहास की याद दिला दी और मेरे अनुभव जीवन भर के लिये यादगार बना दिया। पुराने उदयपुर की संकरी गलियाँ भी मनमोहक थीं। मैं हमेशा कहता हूँ कि मेरा प्रकृति के साथ खास लगाव है और इसलिये इस सफर के दौरान खिड़की से सूर्यास्त को देखने और भगवान शिव के भक्ति गीत सुनने से मुझे सबसे ज्यादा आराम और शांति मिली।’’

Pawan Singh aka Zafar Ali MirzaPawan Singh aka Zafar Ali Mirza

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में ज़फर अली मिर्ज़ा बने पवन सिंह ने कहा, ‘‘मुझे मुंबई का माॅनसून पसंद है। चूंकि मैं लखनऊ में अपने शो की शूटिंग करता हूँ और मेरी पत्नी दिल्ली में रहती है, तो मैंने उसके साथ सपनों के शहर का एक छोटा-सा दौरा करने का फैसला लिया। हमने मरीन ड्राइव पर पैदल घूमते हुए बारिश के मजे लिये और मुंबई का सबसे लोकप्रिय स्नैक वडापाव खाया। हम बारिश के साथ हरियाली का आनंद उठाने के लिये लोनावला भी गये और वहाँ की मिट्टी की खुशबू वाकई जादुई थी। सच कहूँ, तो मैं और मेरी पत्नी इस रोमांटिक मौसम का एकसाथ आनंद उठाने का कोई मौका कभी नहीं छोड़ते हैं और इस बार मुंबई में हमें खूबसूरत अनुभव मिला।’’

Himani Shivpuri aka Katori AmmaHimani Shivpuri aka Katori Amma

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा, यानि हिमानी शिवपुरी ने बताया, ‘‘मैं उत्तराखण्ड गई थी, जहाँ मैं पली-बढ़ी हूँ। अपने परिवार के साथ गढ़वाल के टिहरी में खेतों का दौरा करने से मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं। हम सभी कई पर्यटन स्थल देखने गये, हमने एशिया का सबसे बड़ा पुल देखा और पहाड़ पर चढ़ाई भी की। मैं देहरादून जाने से पहले अपने मुताबिक कुछ समय बिताने के लिये मसूरी ैरी भी गई थी। मैं अपने परिवार के हर सदस्य से मिली। उस अनुभव ने मेरे अंदर नई जान डाल दी और ऐसे सैर-सपाटे से मेरा मन कभी नहीं भरता है।’’

Shubhangi Atre aka Angoori BhabiShubhangi Atre aka Angoori Bhabi

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रही शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मैं खुद को तरोताजा करने के लिये पहाड़ों की छोटी यात्राओं पर जाती रहती हूँ। हालांकि इस बार मैं अपनी बेटी और एक पुरानी सहेली के साथ मालदीव गई थी। मुझे बीच (समुद्रतट) से बहुत प्यार है और साफ पानी के बीच तस्वीरें खिंचवाने में खूब मजा आता है। फिरोजी रंग के पानी और सितारों से भरे आसमान वाला मालदीव छुट्टियों के लिये बिल्कुल परफेक्ट था।’’

Aasif Sheikh aka Vibhuti MishraAasif Sheikh aka Vibhuti Mishra

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा, यानि आसिफ शेख ने कहा, ‘‘कश्मीर मेरे अनुभव की सबसे यादगार जगहों में से एक है। मैंने कश्मीर की खूबसूरत वादियों को देखा और वहाँ के लोगों की मेजबानी मुझे बेहद पसंद आई। मेरी बीवी ज़ेबा और मुझे एक ताजगी देने वाला हाॅलीडे चाहिये था और हमने कश्मीर जाने का फैसला किया। मैं इस लोकप्रिय कहावत से पूरी तरह सहमत हूँ कि ‘कश्मीर धरती का स्वर्ग है’। पूरा कश्मीर ही खूबसूरत है, लेकिन गुलमर्ग में तो दिल झूमने लगता है। शानदार पर्वतमालाएं, देवदार, अमलतास और किकर के पेड़ आपकी छुट्टियों को सुखद और बेहतरीन बनाते हैं।’’

देखिये ‘बाल शिव’ रात 8ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?’ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार केवल एण्डटीवी पर!

...

Featured Videos!