Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:45 AM IST
हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक सायरा बानो का आज 74 वां जन्मदिन है। सायरा ने फिल्म ‘जंगली' (1961) से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी। फिल्म जंगली में सायरा बानो के अपोजिट शम्मी कपूर थे। बॉलीवुड के फिल्मी सफर में एक अभिनेत्री के तौर पर यह सायरा का पहला कदम था। इस फिल्म में उन्होंने एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया था।
हिंदी सिनेमा जगत में साहरा बानो को खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है। सायरा बानों को बचपन से गाने का शोक था उनकी दादी उन्हें सिंगिंग की ट्रेनिग भी देती थी। सायरा का बचपन लंदन में बीता लेकिन 1960 में वह अपनी पढ़ाई पूरी करके मुंबई आ गईं।
सायरा ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी। उनका 'जंगली' से लेकर 'आरोप' तक का सफर काबिलेतारीफ रहा है। साल 1966 में सायरा ने दिलीप कुमार से शादी कर ली थी। तब सायरा की उम्र 22 साल थी और दिलीप कुमार 44 साल के थे। दोनों के बीच उम्र का एक बड़ा फासला है। दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद सायरा परिवार को देखने में ही व्यस्त हो गईं और फिर फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। सायरा बानो और दिलीप कुमार को बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी कहा जाता है। इनके रिश्ते को 52 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है।
...