अमेज़न प्राइम वीडियो ने अमेज़न के नए फनीज स्टैंड-अप स्पेशल ‘आलस मोटापा घबराहट’ की घोषणा की, जिसमें लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन करुणेश तलवार नजर आएंगे

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 07:17 AM IST

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अमेज़न के नए फनीज स्टैंड-अप स्पेशल ‘आलस मोटापा घबराहट’ की घोषणा की, जिसमें लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन करुणेश तलवार नजर आएंगे

भारत तथा 240 देशों व क्षेत्रों में मौजूद प्राइम मेम्बर/सब्सक्राइबर 15 जून, 2021 से ‘आलस मोटापा घबराहट’ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं
Jun 14, 2021, 6:13 pm ISTEntertainmentAazad Staff
स्टैंड-अप कॉमेडियन करुणेश तलवार
  स्टैंड-अप कॉमेडियन करुणेश तलवार

अगर हंसी सबसे अच्छी दवा है तो अमेज़न प्राइम वीडियो के पास अपने दर्शकों के लिए यकीनन कॉमेडी की पर्फेक्ट खुराक मौजूद है। अपनी अमेज़न फनीज की सूची में एक और टाइटल जोड़ते हुए इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आज स्टैंड-अप स्पेशल ‘आलस मोटापा घबराहट’ की घोषणा की है, जिसे लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन करुणेश तलवार पेश करते नजर आएंगे। करुणेश तलवार का अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ यह दूसरा स्टैंड-अप स्पेशल है। ‘पता नहीं पर बोलना है’ करुणेश की पहली पेशकश थी, जिसने दर्शकों को पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर दिया था। इस बार भी कॉमेडी का वही असर पैदा करने की कोशिश में करुणेश तलवार का कहकहे पैदा करने वाला आगामी हास्यप्रधान एक्ट दुनिया भर के दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा। ऐसा गजब का लाफ्टर उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस तथा गुदगुदाने वाले चुटकुलों के दम पर पैदा होगा। इस स्टैंड-अप स्पेशल में करुणेश अपने माता-पिता और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बने रिश्तों के बारे में चर्चा करते दिखाई देंगे। वह खुद को लेकर ज्यादा सावधान और सचेत नजर आएंगे तथा यह भी पता चलेगा कि दरअसल हम लोग अपने माता-पिता का एक बदला हुआ संस्करण मात्र होते हैं।

स्टैंड-अप कॉमिक आर्टिस्ट करुणेश तलवार ने बताया, “मैं अपना दूसरा स्पेशल 'आलस मोटापा घबराहट' लेकर अमेज़न प्राइम वीडियो पर वापसी कर रहा हूं। इस प्लेटफॉर्म पर लौटना बेहद रोमांचक है, विशेष रूप से पहले स्पेशल के लिए मुझे मिले बेतहाशा प्यार और सपोर्ट के बाद तो यह अहसास और भी खास हो गया है। पिछले साल-डेढ़ साल से चली आ रही इन अनोखी और कठिन परिस्थितियों में स्टैंड-अप एक्ट करने का मौका मिलना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है, कॉमेडी स्पेशल की तो बात ही छोड़िए। मैंने स्वयं के प्रति प्रामाणिक और खरा बने रहने की कोशिश की है और शो के दौरान वही बातें कही हैं, जो मुझे फनी लगती हैं। मुझे उम्मीद है कि घर पर बैठकर दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना कि दर्शकों ने इसे लाइव देख कर आनंद उठाया है। इसमें ऐसे विषय उठाए गए हैं, जिनके साथ कोई भी आसानी से जुड़ सकता है, क्योंकि भले ही हम सभी अलग हैं, लेकिन मेरे खयाल से मनुष्य को होने वाला अनुभव काफी हद तक सभी के लिए एक जैसा ही होता है। यह शो करने का अवसर मिलने के लिए मैं बहुत आभारी हूं और उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगा।“

‘आलस मोटापा घबराहट’ का15 जून, 2021 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर विशेष प्रीमियर होगा।

 

...

Featured Videos!