घंटेभर ठप रहने के बाद शुरू हुआ Youtube

Aazad Staff

World

डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे. यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था.

इंटरनेट यूजर्स की नींद बुधवार को यूट्यूब डाउन की खबर के साथ खुली. दुनिया भर में वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube ठप पड़ गया. करीब एक घंटे ठप रहने के बाद करीब 8 बजे यूट्यूब दोबारा शुरू हुआ.

डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे. यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था. वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर Error messages दिखाई दे रहे थे. वीडियोज पर पेज के केवल Thumbnail नज़र आ रहे थे.

इस संबंध में कंपनी ने सुबह ट्वीट किया कि वह इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने लिखा कि इशू फिक्स होने पर वह जानकारी देगी. इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर ही यूट्यूब दोबारा शुरू हो गया.

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.