इराक-ईरान सीमा पर रविवार रात करीब 1 बजे 7.3 तीव्रता के भूकंप ने हजारों घरों को तबाह कर दिया। इस भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अबतक मरने वालों की संख्या 400 तक पहुंच गई है।वहीं घायलों की संख्या 6700 बताई जा रही है। इराक के अधिकारियों ने बताया है कि सुलेमनिया सुबे में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। भूकंप का केंद्र ईरान सीमा के पास हालज्बा क्षेत्र में 33.9 किलोमीटर की गहराई में रहा। राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है।
इस भूकंप ने 30 फीसदी शहर को तबाह कर दिया है। वहीं इस जबाही में मेयर सोशल हाउसिंग बिल्डिंग पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। तीव्रता भरे इस भूकंप ने शहर की 30 फीसदी इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। कई बड़ी बड़ी इमारतें ढह गई हैं। इस भूकंप में 50 से 80 फीसदी घर बर्बाद हो चुके हें।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर में भूकंप की तबाही के कारण लोगों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा वहीं दूसरी तरफ घायलों के इलाज के लिए दवाईयां भी सहीं समये पर मुहैया नहीं हो पा रही है।