पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के पास आत्मघाती हमले में नौ लोग मारे गए। मरने वालों में पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं इस हमले में में 25 लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक घायल पुलिसकर्मियों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।'
बता दें कि शरीफ परिवार के आलीशान आवास से कुछ ही किलोमीटर दूर एक पुलिस चेक पोस्ट के पास बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर किशोर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। निसार पुलिस चेकपोस्ट के समीप विस्फोट होने के बाद आग का गोला दिखाई दिया।
बता दें कि इससे पहले भी नवाज शरीफ लाहौर में आतंकी हमले से बाल-बाल बचे थे। जिस रास्ते से नवाज गुजरने वाले थे वहां प्लांट किया गया एक बम वक्त से पहले ही फट गया था। इस धमाके में करीब 35 लोगों के घायल हो गए थे।