लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सार्क देशों में सम्मेलन के दौरान शांति, तरक्की और समृद्धी के लिए मिल कर काम करने की अपिल की है। सुमित्रा महाजन ने कोलंबों में सार्क देशों के स्पीकर और सांसदों के एसोशिएशन को संबोधित करते हुए ये बात कहीं। सुमित्रा महाजन ने सम्मेलन के दौरान कहा कि सार्क देशों का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब सभी सार्क देश एक जुट होकर कार्य करें।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि सार्क देशों के सामने जो समस्याए है उनकों एक होकर ही निपटा जा सकता है। दुनिया में कहि भी कोई प्रयास दक्षिणी एशिया के प्रयासों से अहम नहीं है। दक्षिण एशिया में देश की एक चौथाई आबादी रहती है।