जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को उनके पद से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह इमर्सन मनगागवा को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। रॉबर्ट मुगाबे ने 37 साल तक पार्टी की कमान संभाल कर शासन किया। 93 वर्षीय रॉबर्ट मुगाबे के पद से हटाए जाने के बाद लोगों में खुशी का मंजर था। बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी और मुगाबे की निरंकुश सत्ता का अंत करने की मांग को लेकर लोग हरारे और अन्य शहरों से गुजरे।
बता दे कि रॉबर्ट मुगाबे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोगों के सड़क पर उतरे।. एकजुटता मार्च के रूप में इस रैली को सेना का समर्थन प्राप्त है।
वहीं मुगाबे की जगह पूर्व उप राष्ट्रपति इमर्सन मननगागवा को दी गई है। गौरतलब है कि सैन्य प्रमुख कोस्टानटिनो चिवंगा से दो चरण की वार्ता के बाद मुगाबे का शाम के समय टेलीविजन के जरिए राष्ट्र को संबोधित करने का कार्यक्रम तय किया गया था।