रुश के राष्ट्रपति व्लादिमार पुतिन ने अमेरिक के राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है। ट्रंप की सहायता से सीआईए द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के लिए पुतिन ने शुक्रिया अदा किया है, जिसकी मदद से सेंट पीटर्सबर्ग में एक बड़ा आतंकी हदसा होने से नाकाम रहा। सीरिया गए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के सैनिकों से कहा कि वो 'शानदार' तरीके से लड़े है इसके साथ ही उन्होने सैनिको को घर वापसी का आदेश भी जारी कर दिया है।
बता दें कि साल 2015 में जब रूस ने सीरिया में सैन्य अभियान शुरू किया था तब अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भविष्यवाणी की थी कि मॉस्को 'दलदल में फंसने जा रहा है।कथित इस्लामिक स्टेट को सीरिया में शिकस्त मिली है। हालांकि पश्चिमी देशों की सरकार सीरिया के उदारवादी विपक्ष को निशाना बनाने के लिए रूस की आलोचना करती रही हैं।
बहरहाल इस मामले में जारी की गई इस जानकारी के बाद वॉइट हाउस की प्रेस सचिव सारह सैंडर्स ने कहा, ??ट्रंप ने फोन कॉल की सराहना की और पुतिन से कहा कि वह और पूरा अमेरिकी खुफिया समुदाय बहुत से लोगों की जान बचाने में मदद