अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से जुड़े लगभग 3000 खुफिया फाइलें जारी करने की अनुमति दी है। हालांकि सैन्य एवं खुफिया अभियानों के बचाव में कुछ ?संवेदनशील? रिकॉर्डों को जारी नहीं किया गया है।
ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा है कि कानून प्रवर्तन या विदेशों के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए कुछ फाइलों को सार्वजनिक तौर पर रोकना आवश्यक है। उन्होंने कहा अमेरिक के लोग उम्मीद करते हैं और यह उनका हक है कि उनकी सरकार कैनेडी की हत्या संबंधी रिकॉर्डों की जानकारी के बारे मे पता चले।
?नेशनल आर्काइव? ने एक बयान में कहा कि उसने 22 नवंबर 1963 में डलास में हुई कैनेडी की हत्या के संबंध में ट्रंप के आदेश पर 2800 रिकॉर्ड जारी किए हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर ट्रंप कुछ फाइलों को जारी नहीं करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने 180 दिनों में उनकी समीक्षा करने का आदेश दिया है।