फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित नॉटे डेम कैथेड्रल चर्च में सोमवार देर रात आग लग गई। पेरिस के ८५० साल पुराने इस विश्वप्रसिद्ध चर्च में पिछले कुछ दिनों से निमार्ण कार्य चल रहा था। नौ घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया है। चर्च की मुख्य इमारत और दोनों मीनारों को बचा लिया गया मगर आग से इसकी गुंबद और छत गिर गई।
हालांकि आग किस वजह से लगी, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस चर्च के नवीनीकरण का काम चल रहा था। अधिकारियों का मानना है कि बहुत हद तक संभव है कि आग इसी वजह से लगी हो। वैसे जानकरों की माने तो आग पूरे हिस्से में लगी है। "वहां अब कुछ भी नहीं बचा है। बस अब ये जांचना बाकी है कि चर्च का गुंबद सुरक्षित है या नहीं।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उनकी सारी संवेदनाए कैथोलिक लोगों और पूरे फ्रांस के लोगों के साथ हैं, जो इस दुर्घटना से आहत हुए हैं। बता दें कि पिछले साल इस कैथोलिक चर्च को बचाने के लिए लोगों से आर्थिक सहयोग करने की अपील की गई थी। बेहद पुरानी होने के कारण इमारत जर्जर स्थिति में है।