अमेरिका के मैनहटन में एक ट्रक ड्राईवर ने पैदल चलने वाले लोगों और साईकल लेन में टक्कर मार कर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली। इस हमले में कई लोग घायल हुए है। हालांकि पुलिस इसे आतंकी हमले के रुप में देख रही है।
पुलिस ने वारदात के बाद हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। बता दें कि न्यूयॉर्क के मैनहटन में साईकल से चलने वाले लेन में एक ट्रक घूस गया और इस के बाद ट्रक ड्राईवर जान बूच कर लोगों को टक्कर मारने लगा।
इस वारदात को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राईवर की उम्र 29 साल बताई जा रहीं है। पुलिस के मुताबिक हमलावर वहीं का प्रवासीय बताया जा रहा है। वो 2010 में अमेरिका आया था।
वहीं इस हमले की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'न्यूयॉर्क में एक बीमार आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसियां इस पर करीब से नजरें बनाए हुए है।' ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मीडिल ईस्ट में हराने के बाद हम आईएसआईएस को फिर से अमेरिकी में घुसने नहीं देंगे, अब बहुत हुआ।'