पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किले इन दिनों बढ़ती ही जा रही है।भ्रष्टाचार के मामले में इस्लामाबाद की अदालत ने नवाज शरीफ पर लंदन में एविन फील्ड संपत्ति के मामले में कोर्ट ने उन पर भ्रष्टाचार का आरोप तैय किया है। इस मामले में अदालत ने शरीफ की बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर पर भी भ्रष्टाचार मामले में इन को भी आरोपी करार किया है। इन लोगों पर ये आरोप इस्लामाबाद की एक अदालत ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान तैय किया।
एनएबी (राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो) ने शरीफ परिवार के खिलाफ लंदन स्थित उनकी एवेनफील्ड संपत्ति, अजीजिया स्टील मिल्स और १६ अन्य विदेशी कंपनियों से संबंधित तीन मामलों में रेफरेंस दाखिल किए गए हैं।
गौरतलब है कि नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने २८ जुलाई को पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य ठहराया था जिसके कुछ सप्ताह बाद ये मामले दर्ज किए गए थे।