उत्तरी अल्जीरिया में बुधवार को भीषण विमान हादसे में 257 लोगों की मौत हो गयी। सेना के इस विमान ने राजधानी अल्जीयर्स से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बौफरिक से बेकर के एक सैन्य अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मरने वालों में अधिकांश सैनिक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में चालक दल के 10 सदस्यों और 247 यात्रियों की मौत हो गयी। बहरहाल इस हादसे में कितने लोगों की जान बची है इस बात की अभी कोई पुष्टी नही की जा सकी है। मंत्रालय के मुताबिक उप रक्षामंत्री जनरल अहमद जाएद सलाह ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए है।
स्थानीय प्रशासन ने कम से कम 130 सदस्यों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया है. इनमें 14 एंबुलेंस और 10 ट्रक शामिल हैं, जो घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल रहे हैं।