21 सितंबर को बांग्लादेश सरकार के एक मंत्री ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों के लिए परिवार नियोजन अभियान चलाया जाना चाहिए। बांग्लादेश में दाखिल होने के बाद इन शरणार्थियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस परिवार नियोजन प्रोग्राम के तहत वो रोहिंग्या समुदाय के लोगों को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि उन्हें अपने परिवार का आकार छोटा रखना चाहिए। जिसके लिए उन्हें निशुल्क जन्म नियंत्रण गोलियां और गर्भनिरोधक दिए जाएंगे ताकि उनके परिवार का आकार छोटा हो सके तथा वे यौन रोगों से बच सकें।
मोहम्मद नसीम जो कि बांग्लादेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हैं उन्होंने कहा कि रोहिंग्या समुदाय के बीच में जन्म नियंत्रण यौन रोग के लिए जागरूकता पैदा करना चाहते है। इन सबके लिए उन्होंने स्पेशल मेडिकल टीम भी बना ली है। विशेषज्ञ और अधिकारियों का कहना है कि यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि रोहिंग्या समुदाय के लोगों को इन सब के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है।