रविवार को जर्मनी का चांसलर एंजेला मर्केल ने देश के आम चुनाव में जीत हासिल की। इस जीत के बाद एंजेला मर्केल का चौथा कार्यालय पक्का हो गया है। इनके पार्टी के विरोधी धुर दक्षिणपंथी पार्टी को भी कार्यालय में प्रवेश मिल गया है। एग्जिट पोल से यह बात सामने आई है कि मार्केल ने अपनी कंज़र्वेटिव गठजोड़ सरकार के साथ करीबन ३३% मत हासिल किया है। वहीं मार्केट के निकटतम प्रतिद्वंदी सोशल डेमोक्रेटिक और उनके उम्मीदवार मार्टिन शूज मतदान में दूसरे नंबर पर रहे। जिन्होंने २० से २१ प्रतिशत मत हासिल किया। अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी ३०% मत हासिल किए।