ज़िम्बाब्वे की कमान एमर्सन मननगाग्वा के हाथों में जल्द सौंप दी जाएंगी। चुनाव आयोग प्रमुख ने 10 प्रांतों के परिणाम जारी करते हुए बताया कि मनंगाग्वा को 50.8 फ़ीसदी वोट मिले हैं जबकि विपक्षी नेता नेलसन चमीसा को 44.3 फ़ीसदी वोट मिले हैं। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए मननगाग्वा ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह ज़मीन हम सबका घर है और हम एक साथ डूबेंगे या तैरेंगे.?।
बता दें कि इस पद के लिए दक्षिण अफ्रीकी देश ज़िम्बाब्वे के पचास लाख से ज़्यादा लोग ने 30 जुलाई को मतदान किया था। जिसके नतीजे गुरुवार को जारी किए गए।
इस चुनाव में कुल 55 पार्टियां खड़ी थी। वोडिंग में किस प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए ज़िम्बाब्वे के चुनाव आयोग ने वोटरों के रजिस्ट्रेशन के लिए फिंगरप्रिंट आईडी सिस्टम शुरू किया। जिसके ज़रिये अब एक से ज़्यादा बार रजिस्टर करने वाले वोटरों की पहचान की जा सकती है।
नवंबर में 94 वर्षीय तत्कालीन राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के इस्तीफ़ा देने के बाद ज़िम्बाब्वे में पहली बार चुनाव हो रहे हैं।