पश्चिमी जापान के ओसाका शहर में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।याहां भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ओसाका प्रांत का उत्तरी हिस्सा था। मिली जानकारी के मुताबिक जापान में आए 6.1 तीव्रता के इस भूकंप ने पश्चिमी जापान के ओसाका के आसपास के क्षेत्र को प्रभावित किया है।
हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमान का कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। वहीं भूवैज्ञानिक के मुताबिक सुनामी का भी खतरा नहीं है। भूकंप का असर रेल और उड़ान सेवा पर भी पड़ा है। ओसाका इलाके में ट्रेन सर्विस को बंद कर दिया गया है। ओसाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें रोक दी गई हैं।
वहीं जापान के परमाणु नियंत्रक का कहना है कि इस क्षेत्र में परमाणु रिएक्टरों को कोई खतरा नहीं है। भूकंप के बाद मिहामा और ताकाहामा परमाणु संयंत्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं देखी गई।