इराक-ईरान सीमा पर रविवार रात करीब 1 बजे 7.3 तीव्रता के भूकंप में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। मरनेवालों की संख्या 200 से अधिक बताई जा रही है। वहीं 1900 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इन आंकड़े के बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। भूकंप प्रभावितों के लिए ईरन बचाव कार्य में जुट गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
तीव्र भूकंप के झटके से लोग अभी भी दहशत में है। प्रांत में आपात राहत शिविर स्थापित कर दिया गया है। जिसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों का ईलाज किया जा सके।
भूकंप का केंद्र ईरान सीमा के पास हालज्बा क्षेत्र में 33.9 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप की तीव्रता इतनी अधित थी कि इसका असर तुर्की, इजरायल और कुवैत में महसूस किया गया। इस भूकंप की वजह से ईरान के 20 से अधिक गांव अब तक नष्ट हो चुके है।