देश की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह विमान हवाना से पूर्व की ओर स्थित शहर होलगन जा रहा था, इस विमान में केबिन क्रू के सदस्यों को मिलाकर कुल 110 लोग सवार थे जिसमें यात्रियों की संख्या 104 बताई जा रही है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अभी तक तीन लोग ही ज़िंदा बच पाए हैं जिनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही. रेडियो हवाना क्यूबा का कहना है कि ये हादसा बोयरोस और हवाना को जोड़ने वाली सड़क पर हवाना से 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है.
क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज़ कनेल दुर्घटनास्थल स्थल का मुआयना कर रहे है। उन्होने इस हादसे में कई मौतों की आशंका भी जताई है. विमान हादसे के बाद देश में दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है.
सूत्रों के हवाले से मेक्सिको की ट्रांसपोर्ट विभाग का कहना है, "उड़ान भरते वक्त विमान में कोई तकनीकी ख़राबी आ गई थी और ये सीधे ज़मीन पर आ गिरा.?
सरकारी अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है. हालांकि अभी तक हादसे की वजह का कारण नहीं पता चल सका है।