बांग्लादेश की राजधानी ढाका के चौक बाजार स्थित एक इमारत में आग लगने से ५० से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में घायल होने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात १०:४० पर एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई इसकी लपटें तेज होने के कारण ये जल्द ही नजदीकी इमारतों में फैल गईं। जिसपर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया।
जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी उसका इस्तेमाल केमिकल का सामान रखने के लिए किया जाता है। जहां आग लगी वहां पर केमिकल, बॉडी स्प्रे आदि समान रखे होने से आग लगातार बढ़ती चली गई और भीषण रुप ले लिया। कई लोग बिल्डिंग से बाहर नहीं निकल पाए। अबतक ४० से ज्यादा शवों को बरामद किया जा चुका है। हालांकि शवों की अभी भी तलाश जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची २०० से भी अधिक दमकलकर्मिंयों की मेहनत के बाद भी आग पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका। आग को बुझाने में काफी समय लगा। बताया जा रहा है कि आग एक गैस सिलेंडर के फटने से लगी है। सिलेंडर में लगी आग केमिकल के कंटेनर तक पहुंची, जहां उसने भीषण रूप ले लिया। हालांकि इसकी जानकारी स्पष्ट रुप से साझा नहीं की गई है।
बता दें कि इससे पहले २०१० में भी ढाका में भीषण आग लगी थी। तब बिल्डिंग का इस्तेमाल केमिकल वेयरहाउस के रूप में किया जाता था। उस हादसे में १२० लोगों की मौत हुई थी।