अमेरिका में 9/11 के बाद सबसे बड़ा हमला हुआ है अमेरिका के लास वेगास में एक हमलावर ने 15 से 20 मिनट तक अंधाधून गोलियां चलाई। इस हमले में 56 लोगों की मौत हो गई है वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।
भारतीय समय के मुताबिक हमला रविवार रात लगभग 10:08 मिनट पर कंट्री म्यूजिक कंसर्ट के दौरान किया गया। पॉप स्टार जैसन एल्डीन का परफॉर्मेंस शुरु ही हुआ था कि अचानक कंट्री म्यूजिक कंसर्ट केसिनों से सटे होटल के 32वें माले से म्यूज़िक कंसर्ट में अंधाधुंध गोलीबारी होने लगी। ये गोलीबारी तकरीबन 20 मिनट तक चली। जिसके बाद यहां भगदड़ मच गई। लोग गोलियों से बचने के लिए लोग जमिन पर लेट गए। बता दें कि इस कांसर्ट में क़रीब 22 हज़ार लोग शामिल थे। यहा 4 सालों से म्यूजिक कंसर्ट होता चला आ रहा है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि 64 साल के स्टीफ़न पैडक नाम के एक बंदूकधारी ने मांडले बे होटल के 32वें फ्लोर से ओपन-एयर म्यूज़िक कंसर्ट में अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस हमले के बाद हमलावर ने अपने आप को भी गोली मार ली। पुलिस को हमलावर स्टीफन के रूम में मृत मिला। हमलावर के कमरे से 10 लोडेड ऑटोमेटिक रायफल बरामद हुए है। पुलिस को अब तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने फिलीपींस की एक महिला को भी हिरासत में लिया है जो इस हमले में शामिल बताई जा रही है।
वहीं इस हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल्ट ट्रंप ने शोक जताया है।