ट्रंप प्रशासन आतंकवादी संगठनों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी रणनीति की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही अमेरिका आने वाले उस समय का इंतजार कर रहा है जब पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ वास्तविक रुप से कदम उठाएगा।
दक्षिण एंव मध्य एशियाई मुद्दों के कार्यकारी उप मंत्री एलिस व असिस्टेंट सेक्रटरी और अफगानिस्तान व पाकिस्तान में विशेष प्रतिनिधि एलिस जी. वेल्स ने संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के ऊपर है कि वह कौन सी रणनीति अपनाता है।
हमने अपनी रणनीति समझा दी है, हमने पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विवरण दे दिया है जिसे हमे क्षेत्र के एक बेहद महत्वपूर्ण देश के तौर पर देखते हैं लेकिन यह उनके ऊपर है कि क्या वह हमारे साथ इस रणनीति पर काम करना चाहते हैं।
वेल्स ने आगे कहा कि अगर वे हमारे साथ काम नहीं करते हैं तो हम उसी के मुताबिक कदम उठाएगें। अपने हालिया पाकिस्तान यात्रा में टिलरसन ने पाकिस्तान की अहमियत पर जोर देते हुए कहा था कि वह ईमानदार प्रयास करते हुए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ऐसा माहौल बनाए जिससे तालिबान वार्ता की मेज पर आए।