मलेशिया में हुए आम चुनाव में घोटाले के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक का मुकाबला 92 वर्षीय नेता महातिर मोहम्मद से था. बुधवार को आए नतीजों में महातिर मोहम्मद ने आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बता दें कि महातिर ने बैरिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनावों में करारी शिकस्त दी है।
बैरिसन नेशनल पार्टी पिछले 60 सालों से सत्ता में छाई हुई है। चुनाव में इनकी पार्टी ने 121 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि जीत के लिए व सरकार बनाने के लिए 112 सीटें आवश्यक होती है।
बता दें कि शपत ग्रहण के साथ ही ग्रहण के साथ ही महातिर दुनिया के सबसे बुजुर्ग निर्वाचित नेता बन जाएंगे। शपत ग्रहण समाहरोह के दैरान मलेशिया में दो दिनों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषित किया गया है।
वहीं इस चुनाव में विपक्षिय पार्टी बीएन को 79 सीटें ही हासिल हो सकी। वबीं 2013 में हुए चुनावों में विपक्ष सत्?ता के करीब पहुंचा था, उसने 89 सीटों पर जीत हासिल की थी।