अफ्रीकी देश कांगो में हेमा चरवाहे और लेंडू समुदाय के किसानों के बीच जातीय हिंसा में अबतक कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि इस महिने में जातीय हिंसा की यह दूसरी वारदात है। 1998-2003 के युद्ध के बाद से दोनों समूहों के बीच तनाव काफी कम हो गया था, लेकिन हाल के कुछ महीनाें में जमीन को लेकर जारी विवाद के कारण दोनों समूहों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
वहीं फरवरी महीने में हेमा और लेंडू समुदायों के बीच हिंसा में कम से कम 30 लोगों की मौत हुयी थी। गौरतलब है कि युगांडा और रवांडा से सटे हुये पूर्वी कांगो के सीमावर्ती इलाकों में पिछले एक वर्ष के दौरान विद्रोही गतिविधियों में काफी इजाफा हुअा है। राष्ट्रपति जोसेफ कबीला ने दिसंबर 2016 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद पद से हटने से इंकार कर दिया था।