फेसबुक डेटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की अमेरिकी सांसदों के सामने पेशी के दौरान मार्क जकरबर्ग ने एक बार फिर अपनी गलती मानते हुए कहा कि डेटा लीक के लिए मैं जिम्मेदार, मुझे माफ करें। अमेरिका के 42 सांसदों ने फेसबुक संस्थापक से कई सवालों के जवाब मांगे।
अमेरिकी सीनेट की कॉमर्स और ज्यूडिशियरी कमेटी के सामने जकरबर्ग ने इस बात की पुष्टी कि की डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के प्रचार अभियान के दौरान से कैंब्रिज एनालिटिका को 8.7 करोड़ यूजर्स से निजी जानकारी इकट्ठी करने से रोकने में नाकाम रहे उन्होंने इसके लिए माफी मांगी।
बता दें कि जकरबर्ग पहले भी कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब वह सीनेट के सामने पेश हुए। वह सदन की एनर्जी और कॉमर्स कमेटी के सामने भी आज भी बयान देंगे. सुनवाई में जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी में लोगों का भरोसा बहाल करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ??हमने अपनी जिम्मेदारियों पर पर्याप्त रूप से बड़ा नजरिया नहीं अपनाया और यह बड़ी भूल थी।