रविवार को मयामार के सुरक्षाबलों को हिंसा से प्रभावित राखिन प्रांत में लगभग २८ हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली। इसके लिए वहां की सरकार रोहिंग्या मुसलमान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहरा रही है। हालांकि इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। सेना के प्रमुख ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करते हुए कहा कि २८ हिंदुओं शव बरामद हुए हैं। जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है और इन हिंदुओं को एआरएसए अतिवादी बंगाली आतंकवादियों द्वारा मारा गया है।