श्रीलंका के कैंडी जिले में बौद्ध समुदाय और अल्पसंख्यक मुसलमानों के बीच भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषित कर दी गई। सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने थेलदेनिया इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था।
हिंसा को देखते हुए देश में कैंडी जिले के थेलडेनिया और पालेकेल इलाके में भारी हथियारों से लैस विशेष कार्यबल के पुलिस कमांडो की तैनाती की गई है।
वहीं श्रीलंका में खेले जा रहे टी 20 मुकाबले को देखते हुए बीसीसीआइ ने मंगलवार को कहा कि खेल के कार्यक्रम मे कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस त्रिकोणीय शृंखला में भाग लेने वाली तीन टीमों में से एक है। बीसीसीआइ ने पुष्टि की कि कोलंबो में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं जहां यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।
भारतीय टीम के मीडिया सेल ने कोलंबो से अधिकारिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि श्रीलंका में कर्फ्यू और आपातकाल की रिपोर्ट आ रही हैं। हालात कैंडी में खराब हैं, कोलंबो में नहीं। इस लिए मैच उसी समय सारिणी के आधार पर खेले जाएंगे। बहरहाल भारतीय टीम के खिलाड़ीयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।