ज़ियामी रेडमी 5 स्मार्टफोन को आज भआरत में लॉन्च किया जा रहा है। ज़ियामी रेडमी के इस स्मार्टफोन का नाम रेडमी 5 है। ज़ियामी रेडमी 5 को चीन में पिछले साल लॉन्च किया जा चुका है। ज़ियामी रेडमी 5 के इवेंट को भारत में आज दोपहर तीन बजे से mi.com की वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा।
ज़ियामी रेडमी 5 की अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, जिससे फोन का स्क्रीन चौंड़ा हो जाता है। इस फोन के फीचर में आपको कई नए लुक देखने को मिलेंगे। इस फोन में आपको 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज है। रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 1,099 युआन (करीब 11,000 रुपए) में लॉन्च किया गया है। यह पुराने 3GB वाले वेरिएंट से करीब 200 युआन महंगा है।