शिओमी (Xiaomi ) कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक नए उपहार की घोषणा की है। कंपनी अपने ग्रहको को अपने मुनाफे में भी हिस्सा देने जा रही है। कंपनी को जितना मुनाफा होगा वो उस मुनाफे में से कुछ हिस्सा अपने ग्राहको को फोन में कुछ सर्विस फ्री दे कर अदा करेगी।
शिओमी सीईओ और संस्?थापक ली जुन ने कहा कि 2018 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 51 फीसदी बढ़ा है और चीन में पांचवां स्?थान हासिल किया है। शिओमी के चेयरमैन, सीईओ और संस्?थापक ली जुन ने घोषणा की है कि कंपनी हमेशा के लिए अपने संपूर्ण हार्डवेयर, जिसमें स्?मार्टफोन, इंटरनेट ऑफ थिंग्?स (आईओटी) और लाइफस्?टाइल प्रोडक्?ट्स शामिल हैं. इन सभी की बिक्री पर टैक्?स के बाद मिले मुनाफे के मार्जिन की एक सीमा तय करेगी। यह सीमा अधिकतम 5 फीसदी होगी।
शिओमी के सीईओ ने अपनी इस ई-मेल में लिखा है कि यदि हम अपने उत्?पादों को लागत के नजदीक ही बेचते हैं और अपने यूजर्स को उसका मूल्?य लौटाते हैं तो हम अपने यूजर्स से लंबे समय तक समर्थन हासिल कर सकते हैं। कम लाभ के साथ अधिक बिक्री के लक्ष्?य से हमें लंबी अवधि में हार्डवेयर प्रोफि?ट में लाभ मिलेगा।