?ट्राई' (टैलीकॉम रेग्?युलेटरी ऑफ इंड?िया) ने गुरुवार को सरकार को ऑपन आर्किटेक्चर पर आध?ार?ित WiFi सर्विसेस को लेकर एक र?िपोर्ट सबम?िट की है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो डाटा की कीमतों में और भी कमी हो सकती है। 'ट्राई ने सरकार को जो रिपोर्ट सोपी है उसमे कहा गया है कि कि ब्रॉडबैंड सेवाओं की पहुंच के मामले में भारत खासकर इसके ग्रामीण क्षेत्र दूसरे देशों के मुकाबले काफी पीछे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए छोटे प्लेयर्स को वाई-फाई सेवाओं के क्षेत्र में प्रवेश दिलाना होगा तथा इनकी संख्या बढ़ानी होगी।
ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'देश में ब्राडबैंड की पहुंच डिजिटल इंडिया का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उपकरणों की कम लागत व नि: शुल्क स्पेक्ट्रम को देखते हुए वाई फाई सबसे सस्ता विकल्प है।'ट्राई ने पुराने दिनों के पीसीओ की तर्ज पर पीडीओ पब्लिक डेटा आफिस प्रोवाइडर का प्रस्ताव रखा है जो कि पैसा लेकर या नि: शुल्क वाई फाई हाटस्पाट उपलब्ध करवाएंगे। ये पीडीओ कोई कंपनी या छोटा कारोबार भी हो सकता है।