ये है दुनि?या की सबसे लंबी कार इसमें आप केवल सफर ही नहीं बल्कि मॉरनिंग वॉक भी कर सकते है क्?योंकि इसकी लंबाई 100 मीटर है। यह कार 26 पहि?यों पर चलती है। इस कार का नाम अमरीकन ड्रीम है। इस कार को 90 के दशक में अमेरि?की कार डि?जाइनर ?जे ऑर्बग? ने बनाया था। इस कार में पीछे की ओर भी स्?टेयरिंग है, जो गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया है। दोनों ड्राइवर आपस में तालमेल बैठा कर इसे चलाते हैं। हालांकि इस कार को केवल मोड़ने में दिक्कत आती है।
इस कार में आपको होटल जैसी सभी सुविधाए देखनों को मिलेंगी। दुनि?या की सबसे लंबी लग्?जरी कार में हॉट टब है जहां ठंड के मौसम में आप गर्म पानी में डुबकी लगा सकते हैं। अगर मौसम ठंड का ना हो आप कार में बने स्?वीमिंग पूल का भी आनंद ले सकते हैं। पूल में छलांग लगाने के लिए पैड भी बना हुआ है। इस पर बाकायदा एक हैलीपैड भी बना हुआ है जो यकीनन केवल दिखावे के लिए नहीं है। इतना ही नहीं कार पर हैलीकॉप्?टर लैंड कर सकता है।
इस कार में बार, मि?नी कि?चन, बाथरूम और सोने के लि?ए बड़े-बड़े बेड भी हैं। एक लाइन से लगी हुई सीटों पर दर्जनों लोग एक साथ बैठ कर सफर कर सकते हैं।