ये है दुनि‍या की सबसे लंबी कार

Aazad Staff

Technology

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में इस कार का नाम दर्ज किया जा चुका है।

ये है दुनि?या की सबसे लंबी कार इसमें आप केवल सफर ही नहीं बल्कि मॉरनिंग वॉक भी कर सकते है क्?योंकि इसकी लंबाई 100 मीटर है। यह कार 26 पहि?यों पर चलती है। इस कार का नाम अमरीकन ड्रीम है। इस कार को 90 के दशक में अमेरि?की कार डि?जाइनर ?जे ऑर्बग? ने बनाया था। इस कार में पीछे की ओर भी स्?टेयरिंग है, जो गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया है। दोनों ड्राइवर आपस में तालमेल बैठा कर इसे चलाते हैं। हालांकि इस कार को केवल मोड़ने में दिक्कत आती है।

इस कार में आपको होटल जैसी सभी सुविधाए देखनों को मिलेंगी। दुनि?या की सबसे लंबी लग्?जरी कार में हॉट टब है जहां ठंड के मौसम में आप गर्म पानी में डुबकी लगा सकते हैं। अगर मौसम ठंड का ना हो आप कार में बने स्?वीमिंग पूल का भी आनंद ले सकते हैं। पूल में छलांग लगाने के लिए पैड भी बना हुआ है। इस पर बाकायदा एक हैलीपैड भी बना हुआ है जो यकीनन केवल दिखावे के लिए नहीं है। इतना ही नहीं कार पर हैलीकॉप्?टर लैंड कर सकता है।

इस कार में बार, मि?नी कि?चन, बाथरूम और सोने के लि?ए बड़े-बड़े बेड भी हैं। एक लाइन से लगी हुई सीटों पर दर्जनों लोग एक साथ बैठ कर सफर कर सकते हैं।

Latest Stories

Related Stories

Shocking Video: 18 Cars Collide On Yamuna Expressway Due To Dense Fog

Almost Zero Visibility caused a major accident on the Yamuna Expressway. The shocking video shows speeding cars ramming into one another,

Ambulance For Cows In UP While A Father Carries His Son's Dead Body By Himself

A man weeps as he carries his 15-year-old son's body over his shoulder at a hospital where he was neither provided a stretcher nor an ambulance.

Event Technology

Event Technology is one of the growing concepts of event management which revolves around handling and executing a formal or informal event in a much smoother and smarter way.

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.