टाटा ने अपनी नई कार टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को 26 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया है। दोनों कार की कीमत उनके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत से लगभग 1-1.2 लाख रुपए ज्यादा है। टाटा टिआगो जेटीपी का इंजन और परफॉर्मेंस साधारण टिआगो से दमदार है वहीं बेहतर टाटा टिआगो में जेटीपी बैज कार की अगली ग्रिल, फेंडर वेंट्स और पिछले हिस्से में दिखाई देता है। टिआगो जेटीपी को 15-इंच डायमंड कट डुअल टोन अलॉय व्हील्स से अपडेट किया गया है जो सामान्य से चौड़े हैं।
दोनों कार का ग्राउंडक्लियरेंस पिछले मॉडल के मुकबाल कम हुआ है। कार में ग्राहकों को 166 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, जो पहले के मुकाबले 4 एमएम कम है। टाटा टियागो और टिगोर जेटीपी में कंपनी ने 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 114 हॉर्सपावर की ताकत और 150 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कार में 5 स्पीड यूनिट का मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।
टाटा ने टिआगो जेटीपी में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया है जो 112 bhp पावर और 150 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। टाटा का दावा है कि टियागो जेटीपी मॉडल 9.95 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।