सैमसंग गैलेक्सी एस9+ सनराइज़ गोल्ड एडिशन की कीमत 68,900 रुपये है।हालांकि गैलेक्सी एस9+ मॉडल की शुरुआत 64,900 रुपए से है। वहीं इस मॉडल के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपए है। कंपनी ने दोनों मॉडल के 128 जीबी वेरिएंट को भारतीय बाजार में नहीं उतारने का फैसला किया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट दिया गया है। सैटिन ग्लॉस फिनिश के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला हैंडसेट है। इसमें 12 मेगापिक्सल OIS F1.5/F2.4 और 12 मेगापिक्सल OIS F2.4 सेटअप वाला ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम मिलती है।
इतना ही नही इस फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का विकल्प मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 3500 mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8 बेस्ड ओएस पर चलता है।