सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e, जाने इसके फीचर्स

Aazad Staff

Technology

सैमसंग ने गैलेक्सी S10 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन को बुधवार लॉन्च कर दिया हैं। अमेरिका में गैलेक्सी S10 की शुरुआती कीमत ८९९.९९ डॉलर (करीब ६४.०००रुपये) होगी। वहीं, गैलेक्सी S10+ की कीमत ९९९.९९ डॉलर (करीब ७१,००० रुपये) होगी, जबकि गैलेक्सी S10e की शुरुआती कीमत ७४९९,९९ डॉलर (करीब ५३,३०० रुपये) होगी।

सैमसंग ने गैलेक्सी S10 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल- गैलेक्सी S10 प्लस, गैलेक्सी S10 और गैलेक्सी S10E लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10+ और गैलेक्सी S10e अगले महीने ८ मार्च से स्टोर्स और ऑनलाइन में उपलब्ध होंगे। इन तीनों स्मार्टफोन में सैमसंग का (Infinity O) इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया ।

इन तीनों में स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर एक जैसे ही हैं लेकिन इनकी कीमतों में बड़ा फासला है। इनमें एमोलेड डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, फास्ट वायरलेस चार्जिंग २.० आदि एक जैसे फीचर हैं। इसके अतिरिक्त इन तीनों स्मार्टफोन में इनफिनिटी ओ- डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी S10E स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

इस इवेंट में सैमसंग ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड भी लॉन्च किया है। सैमसंग ने गैलेक्सी S10 और गैलेक्सी S10 प्लस में अल्टासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

गैलेक्सी एस 10 प्लस में सैमसंग ने ६.४ इंच की एमोलेड स्क्रीन दी है। जबकि S10 में ६.१ इंच और S10 ई में ५.८ इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है। तीनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टाकोर Exynos ९८२० प्रोसेसर दिया है।वहीं, गैलेक्सी S10+ स्मार्टफोन ८GB/१२GB रैम और १२८GB, ५१२GB और १TB के नेटिव स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि S10 में ८ जीबी रैम और S10E में ६ जीबी और ८ जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.