शानदार फीचर्स के साथ ‘रियलमी यू1’ भारत में हुआ लॉन्च

Aazad Staff

Technology

भारत में रियलमी यू1 को आज दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में आपको वनप्लस 6टी की तरह वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्ट फोन को 12 एनएम प्रोसेस में बनाया गया है।

रियलमी यू1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे 3GB/32GB और 4GB/64GB वाले दो वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्ट फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि इस फोन में दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस फोन में इसमें 6.3-इंच FHD+ (2340X1080) LTPS IPS (इन-सेल) LCD डिस्प्ले, 2.5D कर्व्ड ग्लास, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्ट फोन के रियर में आपको दो कैमरे दिए गए है। पहला कैमरा 13MP का है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 25MP का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

इसकी बैटरी 3500mAh की है और इसका वजन 168 ग्राम है।इसके साथ ही इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wifi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, ग्लोनास, माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो ये फोन 11,999 रुपये और 14,999 रुपये तक रखी गई है।

ये स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। इस स्मार्ट फोन को ग्रहाक अमेजन से खरीद पाएंगे। इस पर ग्रहकों को कुछ छूट भी दी जा रही है। इस स्मार्ट फोन की पहली सेल 5 दिसंबर रखी गई है। लॉन्च ऑफर्स के दौरान कुछ चुनिंदा कार्ड्स से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को 5 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.